Giridih News :समस्याओं को ले लोग गोलबंद, नपं अधिकारियों खिलाफ जताया रोष

बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. नगर पंचायत अधिकारियों की उदासीनता के खिलाफ स्थानीय नागरिक गोलबंद हो रहे हैं. रविवार को वार्ड नंबर 6 में स्थानीय नागरिकों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता समाजसेवी आरती देवी ने की.

By PRADEEP KUMAR | January 11, 2026 10:42 PM

मौके पर लोगों ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद से बड़की सरिया टोला में कोई ठोस सुविधा नहीं मिल पायी है. बिजली के पुराने और टूटे-फूटे तार खतरनाक स्थिति में पहुंच गये हैं. इससे बार-बार बिजली गुल होने और हादसे का अंदेशा बना रहता है. बिजली की आंख में मिचौनी से लोग काफी परेशान हैं. इसके अलावा कहीं नाली नहीं है, तो कहीं नाली की सफाई व्यवस्था नहीं है. लोगों ने कहा कि सफाई कर्मचारी सप्ताह में केवल एक बार मुख्य गली में आते हैं और जैसे-तैसे सफाई करके चले जाते हैं. इससे गंदगी, जलभराव और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. आरती देवी ने अधिकारियों से समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने और इसके समाधान की मांग की.

संघर्ष जारी रखने का संकल्प

लोगों ने एक स्वर से मुद्दे को लेकर आगे संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जतायी कि यह बैठक एक चेतावनी का काम करेगी और जल्द ही गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मौके पर संतोष वर्मा, मुरली प्रसाद महतो, सरिता देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, राज कुमार वर्मा, छेदी पासवान, निरंजन वर्मा, शिबू महतो, मंटू स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है