Giridih News :वार्ड 32 में दूषित पेयजलापूर्ति से लोग परेशान

Giridih News :नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 में रहने वाले लोग इन दिनों दूषित जलापूर्ति से परेशान हैं. पिछले चार-पांच दिनों से वार्ड के लोग इस समस्या को झेल रहे हैं. समस्या समाधान को लेकर जलापूर्ति केंद्र में नियुक्त सुपरवाइजर को सूचना दी गयी है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है.

By PRADEEP KUMAR | July 26, 2025 10:16 PM

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 में रहने वाले लोग इन दिनों दूषित जलापूर्ति से परेशान हैं. पिछले चार-पांच दिनों से वार्ड के लोग इस समस्या को झेल रहे हैं. समस्या समाधान को लेकर जलापूर्ति केंद्र में नियुक्त सुपरवाइजर को सूचना दी गयी है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. शनिवार को भी वार्ड 32 के कई मोहल्ले में दूषित जलापूर्ति हुई. इसको लेकर निवर्तमान वार्ड पार्षद ने इसकी शिकायत नगर निगम से की है. साथ ही स्थानीय लोगों ने बरसात को देखते हुए शुद्ध जलापूर्ति की मांग की है. लोगों का कहना है कि शुद्ध जलापूर्ति को लेकर दावा तो किये जाते हैं, लेकिन हाल के दिनों में दूषित जलापूर्ति से सभी परेशान हैं.

क्या कहते हैं निवर्तमान पार्षद

निवर्तमान वार्ड पार्षद मो असदुल्लाह का कहना है कि उक्त वार्ड में पिछले चार दिनों से दूषित जलापूर्ति हो रही है. स्थिति यह है कि पानी कपड़ा से छान कर पेयजल व खाना बनाने के लिए प्रयोग करना पड़ रहा है. कई ऐसे लोग हैं, जो चापाकलों से पानी की जुगाड़ कर रहे हैं. बताया कि बाभनटोली स्थित पानी टंकी से वार्ड नंबर 32 में जलापूर्ति होती है. इस पानी का सेवन करना बीमारी को दावत देने जैसा है. उप नगर आयुक्त से समस्या का समाधान करते हुए शुद्ध जलापूर्ति की मांग की है. कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो इसकी शिकायत नगर विकास मंत्री से की जायेगी. सूत्रों का कहना है कि निगम जलापूर्ति में लाखों खर्च कर रहा है. लेकिन संवेदक शुद्ध जलापूर्ति करने में अनदेखी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है