Giridih News :आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Giridih News :सदर अस्पताल समेत जिले के 12 प्रखंडों में कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन पिछले दो माह से लंबित है. इपीएफ व इएसआई में गड़बड़ी से भी इन कर्मियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.

By PRADEEP KUMAR | December 24, 2025 11:18 PM

इस मामले को लेकर जेएलकेएम के केंद्रीय संयुक्त महासचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में बताया गया है कि बालाजी डिटेक्टिव फोर्स व शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्रालि कंपनी के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी गिरिडीह सदर अस्पताल और जिले के ब्लॉकों में अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन बीते दो माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इस संबंध में 10 दिसंबर को भी आवेदन दिया गया था, बावजूद कोई पहल नहीं हुई है. इसके अलावा कई कर्मियों के इपीएफ और इएसआई में भी गड़बड़ी सामने आयी है.

छह जनवरी से अनिश्चितकाली धरना-प्रदर्शन का दिया अल्टीमेटम

श्री चंद्रवंशी ने मांग की है कि सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन, ईपीएफ और इएसआई प्रत्येक माह समय पर सुनिश्चित की जाये. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समाधान नहीं हुआ, तो सभी आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी जेएलकेएम के साथ मिलकर छह जनवरी से सिविल सर्जन कार्यालय सदर अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है