Giridih News :स्लैब विहीन नालियों में गंदगी का अंबार, परेशानी
Giridih News :नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई नालियों में स्लैब नहीं है. स्लैब की कमी के कारण नालियों में कचरा जमा है. इससे दुर्गंध फैलती है. इससे मोहल्ले के लोगों के अलावा आवागमन करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई स्थानों पर नाली की सफाई नहीं होने गंदगी जमा है.
निगम क्षेत्र के कोलडीहा, मोहलीचुआं, बरवाडीह, पचंबा, अरगाघाट, स्टेशन रोड, पटेल नगर समेत अन्य इलाकों में नालियां स्लैब विहीन हैं. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मोहल्लावासी ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की मांग कर रही है. चंदन कुमार, दीपक रजक, सुरेंद्र कुमार, रंजीत राम ने बताया कि गंदगी के कारण नाली के पानी का बहाव सही से नहीं होने के कारण दिक्कत होती है. निगम समय-समय पर गंदगी की सफाई कराता है, लेकिन स्लैब नहीं रहने के कारण नाली फिर जाम हो जाता है. जल्द ही पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो परेशानी और बढ़ेगी. कहा कि पुराने नालियों में स्लैब लगाया जाना जरूरी है. भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि नाली की सफाई व स्लैब बिछाया जाना जरूरी है. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए.
जाम की सूचना पर तत्काल होती है सफाई
निगम का कहना है कि नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक के निर्देश पर नालियों की नियमित रूप से साफ-सफाई हो रही है. जहां नालियों में जाम की सूचना मिलती है, वहां मजदूरों को भेजकर सफाई करायी जाती है. नये नालियों में स्लैब से कवर किया गया है. पुराने नालियों को भी कवर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
