Giridih News :सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

Giridih News :गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह कस्तूरबा विद्यालय के पास तीखे मोड़ पर बाइक व टेंपो के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | October 10, 2025 12:05 AM

जानकारी के अनुसार गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरडीह निवासी रज्जाक मियां अपने परिजनों व गांव वालों के साथ टेंपो से अपने रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने भंडरकुंडा जा रहा था. वहीं दूसरी ओर फुलजोरी स्थित गोविंदपुरा में आयोजित मेला देख कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चमरखो निवासी लक्ष्मण टुडू व विकास टुडू बाइक संख्या जेएच 11 डब्ल्यू 2824 से वापस घर जा रहा था. इसी क्रम में कस्तूरबा विद्यालय के समीप दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. इस घटना में जहां 60 वर्षीय रज्जाक मियां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, ऑटो सवार सगरा बीबी पति रज्जाक मियां, बेली बीबी पति सनाउल अंसारी व बाइक सवार लक्ष्मण टुडू पिता बेनीलाल टुडू व विकास टुडू पिता विजय टुडू गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर गांडेय पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. वहीं, रज्जाक मियां के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

थाना प्रभारी ने करवायी बैरिकेडिंग

कस्तूरबा विद्यालय के समीप तीखे मोड़ पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के मद्देनजर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने तत्काल घटनास्थल के पास बैरिकेडिंग करवायी. उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरे छोर पर भी बैरिकेडिंग की जायेगी, ताकि सड़क दुर्घटना रोकी जा सके. थाना प्रभारी के पहल की प्रमुख राजकुमार पाठक, मुखिया मो अकबर, अमृतलाल पाठक, संकेत गुप्ता, मो जाकिर, विवेक गुप्ता, जितेंद्र मंडल आदि ने सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है