Giridih News :दहेज प्रताड़ना के आरोप में एक गिरफ्तार

Giridih News :गावां पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व दूसरी शादी के आरोप में पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा निवासी मो मंसूर आलम को गिरफ्तार किया है. खरसान पंचायत के डेवटन निवासी जुबेदा खातून ने गावां थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना के खिलाफ 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

By PRADEEP KUMAR | November 17, 2025 10:33 PM

आवेदन में कहा गया है कि अप्रैल 2019 में खेरडा निवासी इकरामुल हक पिता फरीद मियां के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ उसका निकाह हुआ था. उसकी दो पुत्री भी है. शादी के बाद से ही मेरा पति इकरामुल हक, भैंसुर अल्ताफ अंसारी, सास हसीना बेगम, ससुर फरीद मियां आदि दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर वर्ष 2023 में उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. इस बीच वह न्याय की लिए दर-दर भटकती रही. इस बीच मेरे पति ने सात सितंबर 2025 को दूसरी शादी कर ली.

इन्हें किया गया है आरोपित

दूसरी शादी करवाने में मेरे ननद कुलवा बेगम, नंदोशी फारूक अंसारी, ननद कालो खातून, नंदोशी मुझफर अंसारी, अफसाना खातून, साबिर अंसारी, मंसूर मियां, शमशुल अंसारी, रूबा खातून व शबाना बेगम की अहम भूमिका रही है. आवेदन पर पुलिस ने कांड (संख्या 131/25) दर्ज कर जांच कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने मो मंसूर को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है