Giridih News :अधिकारियों ने मार्च निकाल किया क्षेत्र का भ्रमण

Giridih News :बकरीद शांति से संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल कर रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | June 6, 2025 11:23 PM

बकरीद शांति से संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल कर रहे थे. मार्च बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के लालबजार, खोरीमहुआ, डोरंडा, गलवाती, हेमरोडीह, बरजो, कोड़ाडीह समेत अन्य से गुजरा. लोगों से आपसी सौहार्द्र के साथ पर्व मनाने की अपील की. कहा कि त्योहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मार्च में पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है