Giridih News :अधिकारियों ने की दवा दुकानों की जांच

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव व बगोदर-सरिया के एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता के निर्देश पर बिरनी में संचालित दवा दुकानों की जांच गुरुवार को की गयी. इसमें कई अनियमितता मिली है.

By PRADEEP KUMAR | December 4, 2025 11:32 PM

जांच बिरनी के बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ सह दंडाधिकारी संदीप मधेसिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल, पुलिस अधिकारी चंद्रमौली उरांव ने संयुक्त रूप से की. गुरुवार शाम तक पांच दवा दुकानों की जांच की गयी. बताया जाता है कि पांचों दवा दुकानों में काफी अनियमितता मिली है. सीओ ने बताया कि बिरनी में 20 दवा दुकानों की सूची जिले से मिली है, जिसमें काफी अनियमितता मिली है. जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा. जांच रिपोर्ट उपायुक्त व एसडीओ को भेजी जायेगी.

यहां संचालित हैं

दुकानें

बता दें कि बिरनी प्रखंड के अलग -अलग क्षेत्र भरकट्टा, पेशम, तूलाडीह, सरंडा, जुटहाआम, खरखरी, बाघानल, द्वारपहरी, खांखीपीपर, खुरजियों, चिताखारो, कटरियाटांड़, जरीडीह, पहाड़ी चौक-नईटांड़, बरहमसिया, सिमराढाब, बिराजपुर, माखमरगो, नावाडीह, गुड्डीटांड़, दलांगी, बंगराकला, नावाडीह आदि जगहों पर दवा दुकानें संचालित हैं. जांच टीम के निकलने की सूचना मिलते ही अवैध रूप से संचालित दवा दुकानें बंद हो गयी. जांच से दुकानदारों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है