Giridih News :अधिकारियों ने की दवा दुकानों की जांच, दिये कई निर्देश

Giridih News :अधिकारियों की टीम ने बेंगाबाद बाजार में आधा दर्जन दवा दुकानों का शुक्रवार को निरीक्षण किया. टीम में सीओ आमिर हमजा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश गुप्ता व प्रधान सहायक अमित कुमार सिन्हा शामिल थे.

By PRADEEP KUMAR | December 5, 2025 10:56 PM

टीम के सदस्यों के अनुसार जिला के वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद दवा दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी. बताया दवा दुकान संचालन संबंधी प्रमाणपत्र, फार्मासिस्ट का प्रमाणपत्र, भंडारण की व्यवस्था, शीतभंडार की व्यवस्था, वेटनरी औषधि, पावर बैकअप की व्यवस्था, शीतभंडार में संचित करने वाली दवाओं की व्यवस्था सहित अन्य जांच की गयी. टीम के पहुंचने की भनक लगते ही, दवा दुकानों के शटर गिर गये. इसके कारण उक्त दुकानों का अधिकारी निरीक्षण नहीं कर सके. साथ ही एक दवा दुकान में बिना फार्मासिस्ट के दवा बेचने का मामला सामने आया. अधिकारियों ने विभाग से निर्देशित 50 दवाओं की सूची संचालक को उपलब्ध कराते हुए कहा कि उक्त दवायें तभी दे, जब डाॅक्टर उसे लिखे. खुद ही डाॅक्टर नहीं बनना है. टीम ने दवा खरीदारी संबंधी वाउचर और बिक्री के बिल की प्रति भी जमा करायी. बताया सभी कागजात वरीय अधिकारियों के पास भेजा जायेगा.

मेडिकल दुकानों पर प्रशासनिक टीम ने की छापेमारी

डुमरी प्रखंड क्षेत्र की मेडिकल दुकानों पर प्रशासनिक टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. सीओ सह प्रभारी बीडीओ शशिभूषण वर्मा व रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने डुमरी, इसरी बस स्टैंड और पारसनाथ स्टेशन रोड बाजार स्थित नौ दवा दुकानों की जांच की. टीम ने डुमरी स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर, अपोलो मेडिकल, इसरी बस स्टैंड के पास दयाल फार्मा और हिंद मेडिकल हॉल में दवाओं की बारीकी से जांच की. इसके बाद इसरी बाजार के फेमस मेडिकल हॉल, आरके एजेंसी और फिर पारसनाथ स्टेशन रोड स्थित उर्मिला मेडिकल, शिव मेडिको तथा जैन मेडिकल का जायजा लिया. अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक, दुकान का लाइसेंस और सभी दवाओं की एक्सपायरी डेट की जांच की. सीओ ने दुकानदारों को से कहा कि एक्सपायरी दवाओं काे रखना या बेचना गंभीर अपराध है. यदि दोबारा ऐसी शिकायत मिली, तो संबंधित दुकान को सील कर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और आपराधिक मामला भी दर्ज होगा.अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के मेडिकल दुकानदारों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को तुरंत एक्सपायरी दवाएं नष्ट करने और स्टॉक रजिस्टर को पूरी तरह अपडेट रखने का निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मेडिकल संचालकों को सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पूरी तरह बंद करने, बच्चों को कफ सिरप केवल चिकित्सक की पर्ची पर देने तथा दवा बिक्री से संबंधित रजिस्टर को नियमित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि लोगों की सेहत से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

पीरटांड़, मधुबन व खुखरा की दुकान पहुंचे अधिकारी

पीरटांड़. सीओ हृषिकेश मरांडी के नेतृत्व में पीरटांड़, मधुबन व खुखरा थाना क्षेत्र के कई मेडिकल दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान लाइसेंस व दवाइयों की जांच की गयी. बताया गया कि सीओ ने कठवारा, भलुआपहाड़ी, राजूडीह, चिरकी, मधुबन, खरपोका समेत अन्य जगहों पर दवा दुकानों की जांच की. इस दौरान लाइसेंस, दवाइयों की जांच के साथ साथ साफ- सफाई का भी जायजा लिया. सीओ ने बताया कि जिले से प्राप्त सूची के अनुसार मेडिकल दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान कई निर्देश भी दिये गये. इसकी रिपोर्ट जिले को भेजी जायेगी.

सीओ के दवा खरीद-बिक्री का लिया जायजा

धनवार बाजार व खोरीमहुआ में शुक्रवार को सीओ यशवंत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में दवा दुकानों की जांच की गयी. गांधी चौक धनवार स्थित अशोक मेडिकल व सरेया मेडिकल तथा खोरीमहुआ के रौशन मेडिकल व साईं मेडिकल में दुकान का लाइसेंस, फार्मासिस्ट का लाइसेंस, फ्रिज कि स्थिति, दवा का स्टॉक, खरीद-बिक्री का निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान दो दुकानों में सेल का बिल नहीं मिला. खोरीमहुआ स्थित रौशन फार्मा होलसेल की दुकान की जांच में खरीज-बिक्री बिल की मांग की गयी, लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित नहीं रहने के कारण मौके पर नहीं दिखाया. सीओ ने संचालक को क्रय व बिक्री बिल पहुंचाने का निर्देश दिया. साईं मेडिकल में सेल बिल व कुछ अन्य चीजों की कमी पायी गयी. हालांकि दवा दुकानदार को जांच की सूचना मिली तो उक्त दवा दुकान को बंद कर दिया गया था. सीओ ने बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा नहीं बेचने का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड क्षेत्र की दवा दुकानों की जांच की गयी. इसमें प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं करने, दवा एक्ट के नियमों का पालन करने, डॉक्टर की पर्ची के बिना दवा नहीं बेचने, अल्कोहल युक्त दवा की बिक्री नहीं करने समेत अन्य निर्देश दिये गये. गुरुवार की शाम धनवार बाजार में आजाद फार्म व संदीप मेडिकल होल की जांच की गयी थी. जांच में गिरिडीह ड्रग इंस्पेक्टर, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, सीआई रामलखन मिस्त्री समेत अन्य दाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है