Giridih News :एनएसयूआई प्रदेश महासचिव को मिला चार जिलों का प्रभार

Giridih News :एनएसयूआई झारखंड के प्रदेश महासचिव अभय कुमार को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अभय को देवघर, साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है. अभय पूर्व में एनएसयूआई के गिरिडीह जिलाध्यक्ष थे.

By PRADEEP KUMAR | August 3, 2025 10:40 PM

एनएसयूआई झारखंड के प्रदेश महासचिव अभय कुमार को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अभय को देवघर, साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है. अभय पूर्व में एनएसयूआई के गिरिडीह जिलाध्यक्ष थे. प्रभार मिलने पर के बाद अभय कुमार ने संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया. कहा कि राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी चुन्नू सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने जो विश्वास जताया है, उस पर वह खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. अभय कुमार को जिम्मेदारी मिलने पर संगठन के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में विनीत भास्कर सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है