Giridih News :छह जिलों की पोषण सखियों की नयी कमेटी गठित

Giridih News :झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले छह जिलों की पोषण सखियों की एक बैठक विवाह भवन में संपन्न हुई. बैठक का मुख्य मुद्दा पुरानी प्रदेश कमेटी को भंग कर नयी प्रदेश कमेटी का चुनाव करना था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:06 PM

झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले छह जिलों की पोषण सखियों की एक बैठक विवाह भवन में संपन्न हुई. बैठक का मुख्य मुद्दा पुरानी प्रदेश कमेटी को भंग कर नयी प्रदेश कमेटी का चुनाव करना था. इसमें सभी जिले की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी, प्रदेश महासचिव चतरा जिले की रेखा भारती व धनबाद जिले की प्रदेश कोषाध्यक्ष रुबिया खातून, गिरिडीह से रीता दास को प्रदेश सचिव, गिरिडीह के गावां प्रखंड से बालेंद्र कुमार को प्रदेश सलाहकार, धनबाद जिले की सोनी पासवान को प्रदेश महामंत्री बनाया गया. उक्त बैठक में गिरिडीह जिलाध्यक्ष रजिया खातून, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, तारा गुप्ता, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा विश्वकर्मा, शिवावती कुमारी, किरण कुमारी, रीता कुमारी, बसंती कुमारी, सोनिया हंसदा, पिंकी कुमारी, सबीना खातून व सबिला खातून, धनबाद जिले से अंजलि पासवान, डिंपल चौबे, पार्वती सोरेन, पार्वती साहू, बीरबल रवानी, गुलाब साहू, भजन साव, राजेश रजक व अंजू देवी, चतरा जिले से सुषमा कुमारी, मनोरमा देवी, नीतू कुमारी व रेखा कुमारी, कोडरमा से अंजुम परवीन, नीतू कुमारी, विनीता कुमारी, रीना कुमारी, जरीना खातून, गोड्डा जिले से हीरा कुमारी व पंकज भगत, दुमका जिले से मेमौजा खातून, संगीता कुमारी, बसंती हेंब्रम, रीता टुडू व सरोज कुमारी इत्यादि की पोषण सखी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है