Giridih News :बारिश से गिर रहे मिट्टी के घर, गरीब हो रहे बेघर
Giridih News :गांडेय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश गरीबों के लिए आफत साबित हो रही है. बारिश से गरीबों के मिट्टी के मकानों में दरारें पड़ने लगीं हैं. कई घर ध्वस्त हो चुके हैं. शनिवार को भी बारिश से कई गांवों में मिट्टी के घर गिरे और पीड़ित बेघर हुए हैं.
जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रखंड के उदयपुर में संजू मुर्मू, सातमुनि सोरेन, अजय हेंब्रम समेत अन्य का मिट्टी का मकान गिर गया. वहीं, ताराटांड़ के श्री प्रसाद सिंह का घर ध्वस्त हो गया. इसके कारण घरों में रखे सामान बर्बाद हो गयी. वहीं, परिवार बेघर हो गये हैं. बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि बारिश से घर गिरने की सूचना मिली है. पंचायत सचिव से रिपोर्ट मांगी गयी है, ताकि प्रावधान के अनुरूप लाभ दिलाया जा सके. प्रावधान के अनुरूप लाभ दिलाया जा सके.
इधर, करमाटांड़ व सिजुआ में भी घर हुए ध्वस्त
मेदनीसारे पंचायत के करमाटांड़ में बासुकी यादव का घर ध्वस्त हो गया. वहीं, बरमसिया वन पंचायत के सिजुआ निवासी जोधो यादव व एकल दास का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पर झामुमो के पिंटू यादव गांव पहुंचे और पीड़ित को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
