Giridih News :गावां में छापेमारी में100 टन से अधिक माइका जब्त
Giridih News :गावां प्रखंड के सुदूर जंगली इलाकों में अवैध माइका खनन के खिलाफ रविवार को व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें लगभग 100 टन से अधिक माइका व ढिबरा जब्त किया गया. जब्त सामानों की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की.
बताया गया कि सुदूर जंगली इलाकों में व्यापक पैमाने पर माइका खनन की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर डीएफओ मनीष तिवारी, रेंजर अनिल कुमार व सीओ अविनाश रंजन ने पुलिस बल के साथ प्रखंड के जमडार, बेलाखुट्टा, हरलाघाटी, नीमाडीह आदि स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान, बेलाखुट्टा में एक घर के पीछे भारी मात्रा में डंप किया माइका मिला. टीम जब जमडार व हरलाघाटी पहुंची तो वहां भी वन क्षेत्र के किनारे व घरों के पीछे भारी मात्रा में माइका डंप करके रखा गया था.
उपकरण भी किये गये जब्त
बताया जा रहा है कि छापेमारी स्थानों से लगभग सौ टन से अधिक माइका व ढिबरा बरामद किया गया. जब्त माइका चार हाइवा समेत ट्रैक्टरों से वन विभाग के गावां स्थित कार्यालय लाया गया. खनन में प्रयोग होनेवाले उपकरणों छेनी, झामा, बेलचा आदि भी जब्त किये गये.
दर्जनों लोगों की हो चुकी है मौत
गावां प्रखंड के सुदूर वन व पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात के समाप्त होते ही माइका उत्खनन का कार्य जोर शोर से प्रारंभ हो जाता है. असुरक्षित ढंग से हो रहे उत्खनन के कारण इन क्षेत्रों में लगभग हर वर्ष अप्रिय वारदात होती रहती है, जिसमें मजदूरों की मौत हो जाती है. रोजगार के चक्कर में लोग इन घटनाओं का विरोध भी नहीं कर पाते हैं. प्रखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी घटना या विभागीय दबाव के बाद पदाधिकारी सक्रिय होते हैं, पर बाद में उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. इस मामले में डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि यह क्षेत्र बिहार झारखंड की सीमा पर है. खदान सड़क से दूर दुर्गम स्थानों में है. इसके पूर्व भी इन स्थानों पर छापेमारी की गयी थी, पर सफलता हाथ नहीं लगी थी. वन विभाग की टीम को सीओ व पुलिस बल के साथ छापेमारी में काफी सफलता मिली. कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
