Giridih News :एटीएम में डुप्लीकेट ट्रैक डिवाइस लगाकर रकम निकालने का आरोपित पकड़ा गया
Giridih News :मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एटीएम से पैसा निकालने के एक आरोपित को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान धनबाद निवासी आनंद रवानी के रूप में हुई है.
वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम से पैसा निकालता था. इसमें वह आधुनिक तकनीक का सहारा लेता था. स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से इस मामले का खुलासा हो सका. आरोपित के तीन साथी मौके से फरार होने में सफल रहे.
तीन साथियों के साथ एटीएम के पास खड़ा था आरोपित
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आनंद रवानी और उसके साथी बिरसा चौक स्थित एक एटीएम के पास पहले से खड़े थे. आरोपियों ने एटीएम मशीन में उस हिस्से पर, जहां से पैसा बाहर आता है, एक डुप्लीकेट ट्रैप डिवाइस लगाकर पैसे रोकने की व्यवस्था कर दी थी. योजना के तहत जैसे ही कोई ग्राहक पैसे निकालने की कोशिश करता, नोट मशीन में ही अटक जाते और बाहर नहीं आते. बाद में आरोपी मौका मिलते ही अटके हुए पैसे निकालकर फरार हो जाते थे.
महिला को ट्रांजेक्शन मैसेज मिलने पर हुआ खुलासा
इसी क्रम में सोमवार को एक महिला एटीएम से पैसे निकालने पहुंची. मशीन से पैसे नहीं निकलने पर वह बगल के दूसरे एटीएम चली गयी. तभी, उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन का मैसेज आया. शक होने पर महिला तुरंत वापस पहले वाली एटीएम पहुंची. जैसे ही महिला को आता देख आरोपित आनंद रवानी घबराकर वहां से भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीण उसे खदेड़कर पकड़ लिया. हालांकि, उसके साथ मौजूद तीन अन्य अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया. मामले की पुष्टि करते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरोह कई जिलों में इसी तरीके से एटीएम से पैसे निकालता करता था. पुलिस टीम फरार अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
