Giridih News :कांवरिया सेवा शिविर में पहुंचे विधायक जयराम महतो

Giridih News :प्रेस क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में बुधवार को डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे. यहां उन्होंने कांवरियों को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी ली और कार्य की सराहना की.

By PRADEEP KUMAR | August 6, 2025 9:56 PM

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में बुधवार को डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे. यहां उन्होंने कांवरियों को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी ली और कार्य की सराहना की. कहा कि देवघर से रजरप्पा के बीच इस तरह का शिविर नहीं लगा है. शिविर में कांवरियों को नि:शुल्क भोजन, चिकित्सीय सुविधा और ठहरने का उत्तम प्रबंध की उन्होंने सराहना की. कहा कि कांवरियों कीसेवा करना पुण्य का काम है. उनके साथ मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिनेंद्र मोहली, मुखिया अजीत माथुर, विनोद महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है