Giridih News :विधायक जयराम महतो पीड़ित महिला से मिले

Giridih News :बगोदर प्रखंड के खेतको में गरीब महिला तारा कुमारी पांडेय के घर ढाहने की सूचना पर शनिवार को डुमरी के विधायक जयराम महतो पहुंचे.

By PRADEEP KUMAR | May 31, 2025 11:24 PM

बगोदर प्रखंड के खेतको में गरीब महिला तारा कुमारी पांडेय के घर ढाहने की सूचना पर शनिवार को डुमरी के विधायक जयराम महतो पहुंचे. विधायक ने पीड़िता महिला के गिरे हुए अर्द्धनिर्मित मकान की दीवारों का निरीक्षण किया. उन्होंने घटना को शर्मनाक बताया. कहा कि सरकारी अबुआ आवास की दीवार को ढाहकर सिस्टम पर जोरदार तमाचा जड़ दिया गया है. आवास बनने से पहले जमीन की जांच की गयी होगी. बीड़ीओ और मुखिया की जांच के बाद ही इसकी स्वीकृति हुई. तब जाकर लाभुक के खाते में किश्त भेजी गयी. इसके बाद भी दीवार ढाहना निंदनीय है. विधायक ने उपायुक्त को मामले से अवगत कराते हुए दोषी वनरक्षियों पर कार्यवाही करने की मांग की. इस मामले में बगोदर बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने भी न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है