Giridih News : तीन दिन से था लापता, नदी में मिली लाश

Giridih News : ससुराल से घर लौटने के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे

By MANOJ KUMAR | August 30, 2025 12:39 AM

Giridih News : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लहरढाब गांव निवासी साहब राम की मौत नदी में डूबने से हो गयी. तीन दिनों तक लापता रहने के बाद शव शुक्रवार को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के निमाडीह स्थित उसरी नदी से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार साहब राम बीते रविवार को अपने ससुराल शंकरडीह (ताराटांड़ थाना क्षेत्र) गये हुए थे. बुधवार को वे ससुराल से घर लौटने के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे. शुक्रवार को ग्रामीणों ने नदी में एक शव देखा और इसकी सूचना ताराटांड़ थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला. शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में फोटो जारी किया. बाद में पहचान साहब राम के रूप में हुई और परिजन पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत चिरंजीवी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नदी में बह जाने से हुई मौत का लग रहा है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है