Giridih News :नाबालिग से करायी जा रही चोरी, सख्त कार्रवाई की मांग

Giridih News :शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गाय चोरी की घटनाओं को लेकर बुधवार को जेएलकेएम के केंद्रीय संयुक्त सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग नगर थाना पहुंचे. इस दौरान खटाल संचालकों और स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

By PRADEEP KUMAR | December 24, 2025 10:30 PM

बताया गया कि एक ओर जहां पुलिस प्रशासन बड़े पैमाने पर गौवंश तस्करी पर रोक लगाने को लेकर सक्रिय दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर गिरिडीह के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दुधारू पशुओं की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कई मामलों में गिरफ्तारी के बावजूद चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है. नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट में मंगलवार की शाम एक दुधारू गाय चोरी का प्रयास किया गया. अशोक यादव के खटाल से एक दुधारू गाय को खोलकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि कुरैशी मोहल्ला निवासी लतिफ कुरैशी के कहने पर गाय चोरी करने की बात स्वीकार की. नाबालिग ने यह भी बताया कि उसे इस काम के बदले 50 रुपये देने की बात कही गयी थी. पीड़ित अशोक यादव ने बताया कि इससे दो दिन पूर्व भी उनके खटाल से काले रंग की एक बाछी की चोरी हो चुकी है, जिसकी सूचना नगर थाना को दी गयी थी.

सिंडिकेट बनाकर करायी जा रही है चोरी : नागेंद्र

मामले को लेकर जेएलकेएम के केंद्रीय संयुक्त सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि गिरिडीह में गाय चोरी और तस्करी से जुड़े लोग एक संगठित सिंडिकेट के तहत काम कर रहे हैं. कहा कि सिंडिकेट द्वारा नाबालिग बच्चों के माध्यम से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, ताकि मुख्य आरोपी कानून से बच सकें. चेतावनी दी कि यदि गाय चोरी की घटनाओं पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो संगठन आंदोलन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है