Giridih News: प्रवासी मजदूर ने घर में फांसी लगाकर दी जान
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो पंचायत के बिहारो गांव के राजेंद्र मंडल उर्फ रेंचो मंडल (45) ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर घर में ही फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
घटना शनिवार की सुबह की है. घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुई जब वह अपने घर में बंद कमरे में फंदे से झूलते हुए देखा गया. घटना के बाद हो हल्ला किया गया. तब आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया है. इस बाबत मुंडरो के पूर्व मुखिया के पति उमेश मंडल ने कहा कि उक्त मृतक मजदूर बीते तीन दिन पूर्व ही मुंबई से गांव आया था. बीते रात को ही पारिवारिक विवाद हुई और रात को ही फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतक मजदूर अपने पीछे तीन पुत्री, एक पुत्र समेत भरापुरा परिवार छोड़ गया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि फांसी लगाकर युवक ने अपनी इहलीला समाप्त की है. आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
