Giridih News :ओबीसी विद्यार्थियों की लंबित छात्रवृत्ति भुगतान को ले ज्ञापन

Giridih News :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई ने सोमवार को समाज कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की लंबित छात्रवृत्ति की जल्द भुगतान की मांग की है. कहा कि भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करना मजबूरी होगी.

By PRADEEP KUMAR | October 6, 2025 10:57 PM

अभाविप के नगर सहमंत्री उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों ने निर्धारित समय पर ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी उनके खातों में छात्रवृत्ति की राशि नहीं आयी है. राशि नहीं मिलने से विद्यार्थियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. कई विद्यार्थी फीस, किताबें और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असमर्थ हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

शिक्षा जारी रखने का सहारा

नगर मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए शिक्षा जारी रखने का प्रमुख सहारा होती है, ऐसे में विभाग को जल्द से जल्द लंबित राशि का भुगतान सुनिश्चित करना चाहिये. ज्ञापन सौंपने के दौरान अभाविप के सदस्यों ने कहा कि यदि शीघ्र पहल नहीं हुई, तो परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होग. इस मौके पर योगेंद्र मंडल, मुन्ना पंडित, प्रदीप यादव, विशाल कुमार सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है