Giridih News :पूजा व शांति समिति के सदस्यों को मिला सम्मान

Giridih News :दुर्गापूजा उत्सव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होने के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर थाना में आभार व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने की.

By PRADEEP KUMAR | October 8, 2025 10:33 PM

इस दौरान पूजा समितियों व शांति समिति के सदस्यों और पुलिस मित्र समेत अतिथियों को शॉल और गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. पुलिस प्रशासन ने कहा कि जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सका, जिसका श्रेय सभी सहयोगियों और समुदाय के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को जाता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में समितियों के सदस्यों की सतत सक्रियता और सहयोग के कारण कहीं भी कोई अनहोनी या अप्रिय घटना नहीं हुई.

बारिश के बावजूद नहीं हुई लोगों को

परेशान

लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा. विशेष रूप से, भारी बारिश के बावजूद पूजा समारोह का संचालन सुचारु रूप से हुआ, जो सभी के लिए सराहनीय रहा. समारोह के दौरान अधिकारियों ने आगे आने वाले अन्य त्योहारों को भी शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की बात कही और जिले के नागरिकों से सहयोग की अपील की. समारोह में सदर अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, डीएसपी कौशर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, पचंबाा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है