Giridih News: जमुआ थाना में शांति समिति की बैठक

Giridih News: प्रेम व शांति का पैगाम देता है ईद मिलादुन्नबी

By MANOJ KUMAR | September 4, 2025 12:22 AM

Giridih News:ईद मिलादुन्नबी को लेकर बुधवार को जमुआ थाना परिसर में बीडीओ अमलजी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि यह त्योहार इस्लाम धर्म के सबसे खास त्योहारों में से एक है. यह पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाते हैं. यह केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि प्रेम और शांति का पैगाम भी देता है. जमुआ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि सभी के सहयोग से सभी पर्व शांति से संपन्न हो रहा है. मौके पर थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, मो आलम, मो असगर अली, चंद्रशेखर राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है