Giridih News: दुर्गा पूजा की कोर कमेटी की बैठक

Giridih News: पूजा के आयोजन को लेकर लिये गये कई फैसले

By MANOJ KUMAR | September 4, 2025 12:33 AM

Giridih News: नवगठित श्री दुर्गा पूजा समिति की कोर ग्रुप की पहली बैठक मंगलवार की देर शाम हुई. बैठक की अध्यक्षता संयोजक बिनोद राम ने की. इसमें वार्षिक कार्ययोजना बनायी गयी. दुर्गा पूजा को विशेष साज सज्जा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मेले में दुकानों को कतारबद्ध लगाने, गेट पर किसी प्रकार की दुकान नहीं लगाने, स्वच्छता, लाइट और साउंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन के लिए राजन द्विवेदी, पवन राम, अजय बरनवाल, मंटू साव, अनुप गुप्ता, सपन बंगाली, शंकर राम, पुरूषोतम मंडल को कार्यक्रम आयोजन समिति में रखा गया. इन्हें युवाओं की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा, कोष संग्रह व सुरक्षा का बंदोबस्त करने को कहा गया. साज सज्जा, दैनिक भजन कीर्तन, भोजन, आवास, साउंड लाइट समेत सभी बिंदुओं पर गौर करते हुए तत्संबंधी निर्णय लिये गये. आचार्य, पुजारी, प्रतिनिधि के संबंध में भी फैसले लिये गये. कोर कमेटी की हर सप्ताह में बैठक करने का निर्णय लिया गया. हर गुरुवार को संध्या पांच बजे कोर कमेटी की बैठक की जायेगी और उसमें सारे निर्णय किए जाएंगे. उक्त बातें कमेटी के पुरूषोतम मंडल ने बतायी. बैठक में बिनोद राम, सुधीर द्विवेदी, उदय द्विवेदी, रामेश्वर मंडल, बनवारी मंडल, अजय दुबे, गुलाब मंडल, उमेश राणा, जागेश्वर दास, लक्ष्मण राय, मंटू साव, पवन राम, राहुल राम, संजीव गुप्ता, रोशन द्विवेदी, पुरूषोतम मंडल, लक्ष्मण राय, शंकर राम, मुन्ना राम, विक्रम विकास, रूपेश गुप्ता, मनोहर पंडित, शिवचरण गुप्ता, शंकर हजाम, भिखारी राम सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है