Giridih News: सरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Giridih News: सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का लिया संकल्प

By MANOJ KUMAR | September 4, 2025 12:08 AM

Giridih News: सरिया थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने की. मौके पर करमा पर्व तथा ईद मिलादुन्नबी त्योहार को शांतिपूर्ण व भाईचारे के वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत के प्रतिनिधि तथा उपस्थित लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार से संबंधित आनेवाली समस्याओं को वहां रखा, जिस पर अधिकारियों ने उनके समाधान की बात कही. साथ ही लोगों से कहा कि दोनों समुदाय के लोग पर्व को मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों को ठेस नहीं पहुंचे, इसका ख्याल रखें. झंडा बैनर सार्वजनिक जगहों पर नहीं लगाएं. निश्चित रूट तथा निर्धारित समय पर जुलूस निकाल कर त्योहार मनाएं. कहा गया कि इस क्षेत्र में आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करें. इस मौके पर रफीक अंसारी, सदाकत अंसारी, बाबूजान अंसारी, सलीम अंसारी, मनोज महतो, आशीष तर्वे, केदार मोदी, मनोहर यादव, मोहम्मद उस्मान, बैजनाथ सिंह, धनेश्वर पासवान, सुदामा राम, लाल मोहम्मद, मकबूल अंसारी, हीरालाल मिर्धा, अकबर अंसारी, जाकिर हुसैन, विनोद यादव, सिराजुल होदा, लक्ष्मण दास, जितेंद्र राणा, राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद मिनाजुद्दीन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है