विवाहिता ने की फांसी लगाकर जान देने की कोशिश

गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में चल रहा है इलाज

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:41 AM

गिरिडीह.

ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की है. गंभीर हालत में विवाहिता का इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. विवाहिता नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह के रहने वाले राम दुलार पांडेय की पत्नी अनुपमा कुमारी (24 वर्ष) है. घटना के बाबत अनुपमा के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में भंडारीडीह निवासी रामदुलार पांडेय के साथ धूमधाम के साथ हुई थी. शादी में अनुपमा के मायके वालों ने एक सोने की चेन भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. बार-बार उसे मोटी सोने की चेन लाने की मांग कर रहें थे. इसके लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी. तंग आकर उसने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की है. फिलहाल उसकी इलाजा शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. कहा कि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

संदिग्ध स्थिति में नाबालिग छात्रा की मौत: गिरिडीह.

पचंबा थाना क्षेत्र के खरियोडीह की नाबालिग छात्रा पूजा कुमारी (13वर्ष) पिता नारायण दास की मौत गुरुवार की रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजन छात्रा के शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये वापस लेकर वापस घर चले गये. बताया गया कि पूजा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और गिरिडीह के चिकित्सक से इसका इलाज चल रहा था. रात में उसने सोने के समय गलत दवा खा ली. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version