Giridih News :संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

जमुआ थाना क्षेत्र के मांझीझार गांव में 25 वर्षीया विवाहिता शबनम खातून की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी. मृतका के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर उसकी Giridih News :हत्या कर शव को फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है.

By PRADEEP KUMAR | December 4, 2025 11:34 PM

इधर, ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि कुछ सामाजिक लोग सौदेबाजी में लगे हुए हैं. मृतका जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर निवासी मो इदरीश अंसारी की पुत्री है. उसका निकाह पिछले वर्ष मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था. बुधवार देर रात मृतका के मायकेवालों को फोन कर सूचना दी गयी कि शबनम की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. जब परिजन मांझीझार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शबनम की मौत हो चुकी है और उसका शव घर में पड़ा है. मृतका के गले में रस्सी के निशान दिखाई देने की बात कही जा रही है.

आवेदन मिलने पर की जायेगी कार्रवाई

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है