Giridih News :इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

Giridih News :भाकपा माले कार्यालय में इंकलाबी नौजवान सभा की एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार और प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल उपस्थित थे. राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने मोदी शासनकाल में नौजवानों के सवालों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों पर चौतरफा हमला कर रही है.

By PRADEEP KUMAR | July 26, 2025 10:56 PM

भाकपा माले कार्यालय में इंकलाबी नौजवान सभा की एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार और प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल उपस्थित थे. राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने मोदी शासनकाल में नौजवानों के सवालों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों पर चौतरफा हमला कर रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है. हर क्षेत्र में आउटसोर्सिंग तेजी से बढ़ा रही है. कहा कि नौजवानों को मोदी शासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोल करना पड़ेगा. कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारों पर चलती है. प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि नौजवानों को अपने हक की आवाज उठाना होगा. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय से लेकर औद्योगिक क्षेत्र में आंदोलन किया जायेगा.

16 सदस्यीय तैयारी कमेटी का गठन

संगठन का जिला सम्मेलन से पहले 16 सदस्यों की तैयारी कमेटी बनायी गयी. मौके पर प्रीति भास्कर, रजा आलम, नौशाद आलम, शुभम राय, मो. सलाउद्दीन, मो. तबारक चुन्नू, चंदन राय, मो. मजहर, बंटी भारती, मनु राय, मो. सगीर, इम्तियाज खान, मो. गुफरान, अभय विश्वकर्मा, केतन शर्मा, रौशन पांडेय, विशाल कुमार, गौरव गोस्वामी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है