Giridih News :बारिश से कई घर ढहे, लोग परेशान

Giridih News :पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह मिट्टी के घर ढह रहे हैं. फूलची पंचायत के चित्तरपुर (नीमाटांड़) में आधा दर्जन लोगों का घर गरीबों के घर बारिश में क्षतिग्रस्त हुए हैं.

By PRADEEP KUMAR | October 7, 2025 12:08 AM

चितरपुर टोला नीमाटांड़ में साहेबमुनी, बबिता मुर्मू, साधोरी देवी, सीताराम मरांडी, अनीता हांसदा, होपोन मरांडी, पन्नी देवी, पूजा मुर्मू सहित अन्य का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. मुखिया लोरेंस सुनील सोरेन ने कहा कि पंचायत के कई गांवों से बारिश के कारण घर गिरने की सूचना है, आपदा राहत कोष से प्रावधान के तहत मुआवजा की पहल की जायेगी. समाजसेवी सुखलाल मरांडी व पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है