Giridih News :नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल है तिसरी का मनीष
Giridih News :एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली व ओडिशा एथलेटिक्स संघ द्वारा 10 से 14 अक्तूबर तक कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर में 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड का मनीष यादव झारखंड राज्य टीम में शामिल है.
प्रतियोगिता का शुरुआत शुक्रवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता में पूरे देश के सभी राज्यों के 2100 एथलीट भाग ले रहे हैं. मनीष बालक अंडर 20में 400 मीटर व मिक्स रिले रेसमें हिस्सा लेगा. इसके पूर्व मनीष ने 22 से 24 सितंबर तक रांची में आयोजित प्रतियोगिता में 400 मीटर में रजत पदक व मिक्स रिले में स्वर्ण पदक जीत चुका है. वर्तमान में मनीष यादव प्राइवेट एकेडमी बेंगलुरु में अभ्यास करता है. साथ ही पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में राज्य के लिए पदक जीत चुका हैं. उपायुक्त रामनिवास यादव ने मनीष को चैंपियनशिप में भाग लेने पर शुभकामना दी और उसके हौसले और दृढ़ संकल्प की सराहना की. उपायुक्त ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप चैंपियनशिप में मनीष पूरी मेहनत और समर्पण का परिचय देंगे. खेलों में आपकी समावेशिता और उत्कृष्टता हमारे प्रयासों को और सशक्त बनायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
