Giridih News: विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाये रखें : उपायुक्त

Giridih News: डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को उर्दू मध्य विद्यालय मिर्जा गालिब समेत अन्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीसी ने स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, शैक्षणिक व्यवस्था, पेयजल व विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा, नामांकन, पोषाहार, साफ-सफाई और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की और कई निर्देश दिये.

By MAYANK TIWARI | July 25, 2025 1:27 AM

डीसी ने शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें. विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाये रखें. डीसी ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक समझ की जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की संख्या, पानी, बिजली, सीसीटीवी कैमरे, छात्रावास, शिक्षकों की संख्या आदि की जानकारी ली. डीसी ने भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कक्षा, स्मार्ट क्लास, साइंस लैब, पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. उनके साथ जिला शिक्षा व जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है