Giridih News :रानीगंज में होगी माहुरी वैश्य महामंडल कार्यकारिणी की अगली बैठक
Giridih News :माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह की अंतरंग समिति (सत्र 2025-2028) की दूसरी बैठक भंडारीडीह स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता व संचालन उमाशंकर चरणपहाड़ी ने किया.
बैठक की शुरुआत कुलदेवी मां मथुरासिनी की वंदना से हुई. बैठक में समाज के विकास और विस्तार को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये. इसमें सबसे प्रमुख घोषणा महामंडल आपके द्वार अभियान की वापसी रही. अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि महामंडल की आगामी कार्यकारिणी बैठक 18 दिसंबर को रानीगंज पश्चिम बंगाल में होगी. इसकी तैयारी चल रही है. समाज के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि महामंडल आपके द्वार अभियान का उद्देश्य समाज के हर घर तक महामंडल की पहुंच बनाना है. इसके लिए जल्द ही टीम गठित की जायेगी. बैठक में सामाजिक सरोकार से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
महामंडल करेगा कंबल वितरण
बढ़ती ठंड को देखते हुए महामंडल ने जरूरतमंदों के बीच शीघ्र कंबल वितरण अभियान चलाने का निर्णय लिया. जनवरी के दूसरे सप्ताह में धनबाद के सहयोग से नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) का स्वास्थ्य कैंप लगाने पर विचार किया गया. इसके अलावा मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति पर भी चर्चा हुई. मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, राजेंद्र तर्वे, शिव गुप्ता, प्रदीप कुमार, कंचन एकघरा, अनुज सेठ, मनीष आकाश, केंद्रीय महिला समिति सचिव उमा देवी, केंद्रीय नवयुवक समिति अध्यक्ष संजीत तर्वे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
