Giridih news :जिला नजारत उप समाहर्ता ने सुनी आमजनों की शिकायत
Giridih news :जिला नजारत उप समाहर्ता आशुतोष ठाकुर ने जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयो लोगों की व्यक्तिगत व सामाजिक शिकायत व समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिया गया.
जिला नजारत उप समाहर्ता आशुतोष ठाकुर ने जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयो लोगों की व्यक्तिगत व सामाजिक शिकायत व समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिया गया. इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया. जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी समस्याएं, दिव्यांगजन हेतु ट्राइसाइकिल की मांग, दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, राशन, भू-अर्जन, पेयजल, अबुआ आवास योजना, शिक्षा विभाग व विद्यालय संचालन से संबंधित मुद्दे, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता व अन्य व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याएं प्रमुख रूप से आयी. श्री ठाकुर ने सभी आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
