Giridih News :ट्रक में पानी की पेटियों के पीछे छिपाकर ले जा रहे थे 28.50 लाख की शराब, तीन गिरफ्तार
पीरटांड़ थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से बिहार ले जायी जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. शराब तस्कीर के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया गया. ट्रक और स्कॉर्ट कर रही एक्सयूवी वाहन दोनों को जब्त कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपितों में ट्रक चालक मुबारिक (43 ), एक्सयूवी चालक रोहित गोप (22 वर्ष) तोरपा (खूंटी) और राहुल कुमार शर्मा उर्फ बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ महादेव गणेश (35 वर्ष) रांची शामिल हैं. बुधवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब लादकर बिहार भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पीरटांड़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गयी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक लाल रंग की कार आती दिखी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेजी से वाहन लेकर आगे भागने लगा. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोक लिया और साथ ही एसयूवी का पीछा कर उसे भी पकड़ लिया. बाद में जब ट्रक की तलाशी ली गयी, तो पानी की पेटियों के पीछे छिपायी गयी व्हिस्की की 380 पेटियां (कुल 4560 बोतल) मिलीं. जिसकी अनुमानित कीमत 28 लाख 50 हजार रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने मौके पर ही ट्रक और एसयूवी कार दोनों को जब्त कर लिया.
आरोपित राहुल शर्मा पर कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर मामले
तस्करी गिरोह के सदस्यों में शामिल आरोपित राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ महादेव गणेश का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर रहा है. उसके पास से 30,000 रुपये नकद भी जब्त किये गये हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल पिछले कई वर्षों से अवैध व्यापार और तस्करी से जुड़े संगठित नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा रहा है. उसके खिलाफ झारखंड और बिहार के कई जिलों में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार राहुल के खिलाफ पिठोरिया थाना में कांड संख्या 88/20 और 89/20 दर्ज हैं, इनमें उस पर गंभीर आरोप हैं. इसके अलावा बिहार और झारखंड की सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय तस्करी नेटवर्कों से उसके संबंध कई बार उजागर हो चुके हैं. औरंगाबाद जिले में भी उस पर एक्साइज एक्ट कांड संख्या 06/24 के तहत मामला दर्ज हुआ था, इसमें अवैध शराब की सप्लाई और परिवहन में उसकी संलिप्तता पायी गयी थी. वहीं अनगढ़ा थाना में कांड संख्या 97/25, रामगढ़ थाना में कांड संख्या 58/25 और चौपारण थाना में कांड संख्या 323/25 में भी उसका नाम सामने आ चुका है. पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क, सप्लायर और अन्य साथियों की भी गहराई से जांच कर रही है, जिससे इस तस्करी सिंडिकेट के पूरे तंत्र को ध्वस्त किया जा सके.छापेमारी दल कौन-कौनअधिकारी थे शामिल
एसपी के निर्देश पर गठित टीम में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डुमरी के अब चल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, एसआई जितेंद्र सिंह विष्ट और पीरटांड़ थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
