Giridih News :लायंस क्लब ऑफ एलीट की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
Giridih News :लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट ने सुभाष पब्लिक स्कूल में पीस विदाउट लिमिट्स पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें सुभाष पब्लिक स्कूल के अलावा पंचवटी पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, गुरुनानक विद्यालय और हनी हॉली स्कूल के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में पंचवटी पब्लिक स्कूल की मनीषा सिंह प्रथम व रिया कुमारी द्वितीय तथा सुभाष पब्लिक स्कूल की देवी भारती तृतीय स्थान पर रही. सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. क्लब के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों और शिक्षक को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. सफल बनाने में सुभाष पब्लिक स्कूल के प्रबंधन, प्रिंसिपल तथा शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन धर्म प्रकाश, निदेशक संजय कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन राजेश गुप्ता, क्लब के सचिव सुदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार शर्मा, निदेशक अरुण कुमार साव, राहुल कृष्णा व विकास गुप्ता ने भाग लिया.
इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन की निबंध प्रतियोगिता
ऑरेंज द वर्ल्ड महिलाओं के विरुद्ध हिंसा अभियान के अंतर्गत शनिवार को इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने कार्मल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्राओं में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा के गंभीर मुद्दे को समझाना तथा उन्हें इससे निबटने के लिए जागरूक करना था. निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ क्लब के सदस्यों ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विभिन्न रूप, उसके प्रभाव और रोकथाम की जानकारी दी. बच्चों में संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से फैलाने के लिए ऑरेंज द वर्ल्ड स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट वीमेन विषयक स्टिकर भी वितरित किये गये. आयोजन में छात्राओं ने ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मौके पर क्लब की पीडीसी पूनम सहाय, अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, उपाध्यक्ष राखी झुनझुनवाला उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
