सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

धनवार में निकली मतदाता जागरूकता रैली

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 12:04 AM

राजधनवार.

कोडरमा लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मंगलवार को धनवार नगर पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में नगर पंचायत के पदाधिकारी, कर्मी व धनवार प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली धनवार प्लस टू हाई स्कूल के कैंपस से निकल बड़ा चौक व गांधी चौक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण कर वापस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान लोगों ने “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो “, “वोट हमारा है अधिकार, कभी न करें इसे बेकार “, “पहले मतदान फिर जलपान “, “बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता ” आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे. मौके पर नगर प्रबंधक रोबिन कच्छप, अर्चना चौधरी, यशोदा देवी, प्रवीण शर्मा, गौतम राणा, पवन राय, विपिन राय, प्रभास नयन, शहादत हुसैन, देवेंद्र दुबे, श्रीकांत त्रिपाठी, शशांक शेखर राय, महेंद्र महतो, विमलेनदु कुमार त्रिपाठी, विशाल गुप्ता, दीपक कुमार सिंह, पंकज मोदी, बबलू बर्णवाल, उदय कुमार, अनवर अहमद, अनिता कुमारी, स्वाति कुमारी, अनिता पुर्ती आदि मौजूद थे.

ढोलकट्टा में बीडीओ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान- पीरटांड़.

पारसनाथ पहाड़ की तलहटी में बसे ढोलकट्टा गांव में मंगलवार को बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बीडीओ ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं. विदित हो कि पारसनाथ पहाड़ की तलहटी में आदिवासी बहुल गांव ढोलकट्टा धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर स्थित है. लेकिन ढोलकट्टा गांव पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन पंचायत में आता है. प्रखंड मुख्यालय से काफी अधिक दूर बसे ढोलकट्टा गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने में परेशानी होती है. बीडीओ ने स्वयं पहुंचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. लोगों ने बीडीओ को कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया. लोगों को इसके समाधान का भरोसा दिया गया. स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान बीडीओ ने ढोलकट्टा के नौनिहालों से भी मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version