Janmastami Celebration :दधि-कादो महोत्सव के साथ कृष्ण जन्माष्टमी संपन्न

Janmastami Celebration :पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज और तुईयो में चल रहे से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दधि-कादो के साथ संपन्न हुआ. शनिवार की देर रात्रि कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं, रविवार को भगवान के जन्म की खुशी में दधि-कादो महोत्सव मना.

By PRADEEP KUMAR | August 17, 2025 10:34 PM

पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज और तुईयो में चल रहे से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दधि-कादो के साथ संपन्न हुआ. शनिवार की देर रात्रि कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं, रविवार को भगवान के जन्म की खुशी में दधि-कादो महोत्सव मना. इसमें दही, कीचड़ और हल्दी एक दूसरे को लगाकर होली खेली गयी. श्रद्धालुओं ने भजन का आनंद लिया गया. बता दें कि यहां चार दिन का यह त्योहार मनाया जाता है. शनिवार को दिनभर पूजा अर्चना के बाद रात में भगवान का जन्म हुआ. इसके पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तुईयो में आयोजित प्रतियोगिता में कान्हा क्लब चिरुडीह प्रथम तथा युवा क्लब तुइयो ने दूसरे स्थान पर रहा. दोनों टीमों को खुखरा थाना प्रभारी सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया. इधर, पालगंज स्थित वंशीधर मंदिर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग खूब झूमे. रविवार दोपहर में दाधिकादो महोत्सव मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है