Giridih News :विस चुनाव से पहले हुआ शिलान्यास, अभी तक नहीं बनी खरगडीहा-बेलकुंडी सड़क

Giridih News :विधानसभा चुनाव से पूर्व कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी व जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जमुआ प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड व पुलिया के निर्माण का शिलान्यास किया था.

By PRADEEP KUMAR | June 1, 2025 12:07 AM

विधानसभा चुनाव से पूर्व कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी व जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जमुआ प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड व पुलिया के निर्माण का शिलान्यास किया था. इसी कड़ी में जमुआ-देवघर रोड से खरगडीहा अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय वाया बेलकुंडी त्रिवेणी संगम घाट तक जानेवाली तीन किमी सड़क की आधारशिला रखी थी. इससे ग्रामीणों को लगा कि अब उन्हें कच्ची सड़क से आवागमन करने से मुक्ति मिलेगी. लेकिन, सात माह बीतने के बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ. कोई ध्यान भी नहीं दे रहा है.

क्या कहते हैं लोग

खरगडीहा-बेलकुंडी सड़क का निर्माण करने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं हैं. इसलिए सात माह बाद भी संवेदक ने काम नहीं किया है. संबंधित विभाग के अभियंता भी कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

सुनील कुमार साव, मुखिया, खरगडीहा

यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. प्रतिदिन बेलकुंडी त्रिवेणी संगम घाट स्थित काली मंदिर पूजा-अर्चना करने सैकडों की संख्या में श्रद्धालु आते-जाते है. जर्जर सड़क के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

आशीष सिन्हा, समाजसेवी

चुनाव से पहले खरगडीहा-बेलकुंडी सड़क का शिलान्यास कर हम लोगों को गुमराह किया गया. सात माह बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ. इसे देखने वाला कोई नहीं है. संबंधित विभाग पहल करे.

अधीर पाठक, बेलकुंडी

शिलान्यास के बाद से न काम शुरू हुआ और न ही कोई अधिकारी झांकने आये. बरसात में सड़क पर कीचड़ के कारण चलना मुश्किल हो जाता. खासकर त्रिवेणी आने वाले श्रद्धालु परेशान रहते हैं.

अनुज बाबा, बेलकुंडीधाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है