Giridih News :पेसा नियमावली पारित होने पर झामुमो ने जतायी खुशी

Giridih News :झारखंड सरकार द्वारा 23 दिसंबर को कैबिनेट में पेसा नियमावली पास होने पर गिरिडीह में शुक्रवार को जश्न मनाया गया. झामुमो ने आभार यात्रा निकालकर हेमंत सरकार को धन्यवाद दिया.

By PRADEEP KUMAR | December 26, 2025 11:01 PM

झामुमो जिला कार्यालय में मिठाई बांटी गयी. झामुमो जिला कार्यालय से ढोल नगाड़े व झंडा-बैनर के साथ टावर चौक तक आभार यात्रा निकाली. जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि झारखंड के अनुसूचित जिलों में आदिवासी स्वशासन व्यवस्था की पुरानी मांग थी. इस सपने को हेमंत सोरेन सरकार ने अलग राज्य होने के 25 साल बाद सपना किया. पिछली सरकारें आदिवासियों को अधिकार देने से कतराती रहीं. कहा कि पेसा कानून लागू होने से आदिवासी इलाकों में गरीबी, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं का निराकरण होगा.

ग्राम सभा होगी सशक्त

श्री सिंह ने कहा कि इससे ग्राम सभा सशक्त होगी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थी चयन व क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका होगी. बालू घाट, पत्थर, वन उत्पाद, जल स्रोत व सामुदायिक संसाधनों पर ग्राम सभा का अधिकार होगा. जिला सचिव महालाल सोरेन ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के पारंपरिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे. बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा समेत अन्य ने कहा कि पेसा लागू होने से खनन, वन और बाजार से होने वाली आय गांव को मिलेगा.

इनकी रही उपस्थिति

मौके पर महानगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, राकेश सिंह, मोनू सिंह, दिलीप रजक, भैरो वर्मा, अजयकांत झा, सोमर मरांडी, हरिमोहन कंधवे, दारा हाजरा, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, सुमित कुमार, मुकेश कुमार, प्रधान मुर्मू, अशोक राम, जाकिर हुसैन, राकेश रंजन, सचिन शर्मा, संजय वर्मा, चांद रसीद अंसारी, सईद अख्तर, मुकेश रजक, कासिम अंसारी, मजीद अंसारी, रमेश हांसदा, सनातन चौड़े, बीरालाल चौड़े, चांद मल मरांडी, जीतन सोरेन, अजय रजक, इम्तियाज अंसारी, नुरूल होदा, बहादुर कुशवाहा, बढ़न वर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है