Giridih News :जमुआ विस क्षेत्र : भाजपा के कब्जा वाली सीट से सांगठनिक विस्तार की कवायद में झामुमो
Giridih News :भाजपा के कब्जा वाली सीट जमुआ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो ने सांगठनिक विस्तार करने का निर्णय लिया है. संगठन को धारदार करने सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर झामुमो जिला कमेटी की बैठक में कई रूपरेखा तय की जायेगी.
खास बात यह है कि जमुआ विस क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों तक संगठन को सशक्त करने की रणनीति के तहत इस बैठक के कई मायने हैं. यही वजह है कि इसमें झामुमो के पूर्व विधायकों के अलावा जिला कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों सहित वर्ग संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है. राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. सनद हो कि जमुआ विधानसभा सीट से भाजपा लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के केदार हाजरा ने लगातार दो बार जीत हासिल की थी. 2024 के विस चुनाव में भाजपा की डाॅ मंजू कुमारी ने जीत हासिल की. पूर्व विधायक केदार हाजरा ने भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थाम लिया था. झामुमो ने उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. लेकिन, उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा. वहीं वर्ष 2019 के विस चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकी डाॅ मंजू कुमारी को भाजपा ने वर्ष 2024 के विस चुनाव में भाजपा का टिकट देकर चुनाव लड़ाया. वर्ष 1952 से लेकर वर्ष 2024 के विस चुनावों में झामुमो ने एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पायी है. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में होने वाली जिला कमेटी की बैठक को लेकर तमाम खाका तैयार किया गया है.
भाजपा पर साधा जायेगा निशाना
झामुमो जिला कमेटी की बैठक में सांगठनिक मुद्दों के अलावा भाजपा पर निशाना साधा जायेगा. चूंकि जमुआ विस क्षेत्र के बगल धनवार विस क्षेत्र है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी यहां से विधायक हैं. एसआइआर के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिन पंचायतों में भाजपा की मजबूत स्थिति है वहां पर बूथ कमेटियों के गठन व सशक्तिकरण पर जोर दिया जायेगा.
1952 से लेकर 2024 तक में भाजपा ने पांच व कांग्रेस ने चार बार हासिल की है जीत
वर्ष 1952 से लेकर वर्ष 2024 तक के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पांच एवं कांग्रेस ने चार बार जीत हासिल किया है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 1952, 1967, 1969 व 1980 में कांग्रेस एवं 1995, 2005, 2014, 2019 व 2024 में भाजपा ने जीत दर्ज किया है. वहीं सीएनपीएसपीजेपी एक, एसडब्ल्यूए एक, बीजेएस एक, जेएनपी एक, सीपीआई दो, राजद एक एवं झाविमो ने एक बार इस सीट पर जीत हासिल की है.
(सूरज सिन्हा,
गिरिडीह)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
