Giridih News :जेएलकेएम ने प्राथमिकी के खिलाफ किया प्रदर्शन
Giridih News :जेएलकेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं पर पचंबा थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जेपी चौक के समक्ष पचंबा थाना प्रभारी का पुतला दहन किया.
जेएलकेएम नेताओं पर झूठा मामला दर्ज करने का लगाया आरोप
जेएलकेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं पर पचंबा थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जेपी चौक के समक्ष पचंबा थाना प्रभारी का पुतला दहन किया. विरोध मार्च का नेतृत्व जेएलकेएम के शहरी जिलाध्यक्ष सलमान अंसारी कर रहे थे. इस मौके पर पचंबा थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जेएलकेएम के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस द्वारा ग्रामीणों के बुलाने पर पार्टी के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चन्द्रवंशी, केंद्रीय महामंत्री अबरार उर्फ रॉकी शेख, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नाइमूतुल्लाह उर्फ छोटू रईन सहित अन्य लोग पचंबा थाना वार्ता के लिए गये थे. वार्ता के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मांगों पर कार्रवाई भी की, लेकिन एक साजिश के तहत पचंबा थाना प्रभारी ने जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चन्द्रवंशी, केंद्रीय महामंत्री अबरार उर्फ रॉकी शेख, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नाइमूतुल्लाह उर्फ छोटू रईन पर झूठा मुकदमा कर दिया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन से झूठे केस को वापस लेने की मांग की.प्रदर्शन में ये थे मौजूद
प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण जिलाध्यक्ष रॉकी नवल, शेख शहीद, रोहित दास, दिग्विजय सिंह, अंशु यादव, अजय कुमार दास, अर्जुन पंडित, ताज हुसैन, मुजाहिद आलम, शाहनवाज अंसारी, शब्बीर अंसारी, जावेद अंसारी, खुर्शीद अंसारी, गोबिंद कुमार वर्मा, कृष्णा कुमार, रामेश्वर राय, हरी मोहली, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार यादव, अख्तर अंसारी, नूर हसन, इमरान अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
