Giridih news: जेएलकेएम नेता धर्मपाल को सरिया पुलिस ने लिया हिरासत में

Giridih news: दर्जनों समर्थकों के साथ रेलवे फाटक के समीप पहुंचते ही सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में उन्हें और उनके साथियों को हिरासत में लेकर सरिया थाना ले जाया गया. शाम तक आंदोलन में न भाग लेने की शर्त पर पीआर बॉन्ड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया गया.

By MAYANK TIWARI | September 21, 2025 12:43 AM

”रेल टेका डहर छेका” आंदोलन में भाग लेने जा रहे जेएलकेएम के जिला सचिव धर्मपाल महतो को सरिया पुलिस ने सुबह छह बजे डिटेन कर लिया. दर्जनों समर्थकों के साथ रेलवे फाटक के समीप पहुंचते ही सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में उन्हें और उनके साथियों को हिरासत में लेकर सरिया थाना ले जाया गया. शाम तक आंदोलन में न भाग लेने की शर्त पर पीआर बॉन्ड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया गया. इस संबंध में जेएलकेएम नेता धर्मपाल महतो ने रिहाई के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का यह रवैया सही नहीं है. आंदोलन को कुचलने के लिए लोगों को रास्ते से या घरों से डिटेन कर लेना लोकतंत्र की हत्या है. यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. महतो ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है