Giridih News :बाइक की डिक्की से दो लाख के जेवरात की चोरी

Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र के कोवड़िया टोला निवासी बंशी सोनार के बाइक की डिक्की से दो लाख के जेवरात की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी बंशी सोनार ने सरिया थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है.

By PRADEEP KUMAR | December 1, 2025 10:58 PM

आवेदन में कहा है कि प्रतिदिन की भांति रविवार की देर शाम लगभग साढ़े छह बजे बागोडीह मोड़ के राम प्लाजा के समीप स्थित अपनी जेवर दुकान को बंद कर ग्राहकों व महाजन द्वारा दिये जेवर थैले में भर डिक्की में रख कर एक दुकान के सामने गाड़ी खड़ी सब्जी लेने गया. थोड़ी देर बाद लौटा तो गाड़ी की डिक्की खुली हुई पायी और उसमें रखे लगभग दो लाख के जेवरात से भरा थैला गायब था. मामले की सूचना सरिया पुलिस को दी गयी. फिलहाल सरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है