Giridih News: बंद घर से दिनदहाड़े 50 हजार नगर समेत दो लाख के जेवरात चोरी
Giridih News: डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली में शुक्रवार की शाम चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया. इस दौरान 50 हजार रुपये नगदी सहित लगभग लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात व अन्य जरूरी कागजात की चोरी कर ली.
गृहस्वामी ने चोरी की घटना की लिखित सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घुटवाली निवासी जागेश्वर महतो शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित जमुनिया नदी परिजनों के साथ घर में ताला बंद कर भाई के श्राद्धकर्म में शामिल होने गये थे. शाम चार बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जब वे घर के भीतर गये तो पाया कि एक कमरे और कमरे में रखे बक्से का भी ताला टूटा है. साथ ही उससे सटे कमरे में रखा सामान इधर-उधर फेंका हुआ है. खोजबीन करने पर उसने देखा कि बक्से में अबुआ आवास योजना के लिये बैंक से निकाला गया 50 हजार रुपया, एक जोड़ा सोने की कानबाली, चांदी का एक सिकड़ी, एक जोड़ा पायल, दो जोड़ा चांदी का रॉकेट, एक जोड़ा पहुंची सहित जमीन का कागजात, बैंक का एफडी पेपर एवं अन्य सामान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
