Giridih News :सलूजा इंटरनेशनल स्कूल का जपजीव मॉडर्न पेंटाथलॉन ले रहा भाग
Giridih News :मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित बायथेल/ट्रायथल प्रतिस्पर्धा इंदौर में शुरू हो गयी है. इसमें सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी कक्षा सातवीं के जपजीव सिंह सलूजा भाग ले रहा है.
प्रतियोगिता में देश 22 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ियों भाग ले रहे हैं. राज्य के अन्य खिलाड़ी रांची व जमशेदपुर के हैं. बायथल प्रतिभागी में तैराकी और रनिंग में भाग लेते हैं. इसमें 100 मीटर की तैराकी और 400 मीटर की रनिंग शामिल है. इस प्रतियोगिता में उनका चयन होने से विद्यालय परिवार उत्साहित है. विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में जपजीव के चयन पर शुभकामना देते हुएउसके जीत की कामना की है. ओलिंपिक के महत्वपूर्ण खेलों में शुमार मॉडर्न पेंटाथलॉन एक ऐसा खेल है, जो एथलीटों की बहुमुखी प्रतिभा और सहनशक्ति का परीक्षण करती है. इसमें पांच अलग-अलग स्पर्धाएं शामिल हैं. इन स्पर्धाओं में फेंसिंग, तैराकी, घुड़सवारी और लेजर रनिंग-शूटिंग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
