Giridih News: जमुआ विधायक पीड़ित छात्राओं व परिजनों से मिलीं, न्याय का दिया भरोसा
Giridih News: दो अगस्त को ट्यूशन सेंटर से लौट रही छात्राओं के साथ हुई थी छेड़खानी की घटना
Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी की घटना से लोगो में अब भी आक्रोश है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जमुआ की विधायक मंजू कुमारी बुधवार को पीड़ित छात्राओं व उनके परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचीं. विधायक ने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया और देवरी पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. साथ ही देवरी के थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ता को इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
घटना बेहद शर्मनाक :
विधायक मंजू कुमारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी की यह घटना बेहद शर्मनाक है. इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली चिंताजनक है. नामजद आरोपियों की अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर रहना यह दर्शाता है कि पुलिस या तो दबाव में काम कर रही है, या फिर इस मामले को हल्के में ले रही है. मैं स्वयं मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करूंगी. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर इस मामले को विधानसभा में भी उठाया जायेगा. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने विधायक को बताया कि घटना के बाद से वे भय के माहौल में जी रहे हैं और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है.विदित हो कि बीते दो अगस्त की शाम में देवरी से ट्यूशन सेंटर में पढ़ाई कर घर लौट रही छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी. इस मामले में स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. घटना के आक्रोश में देवरी थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी थी.
दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोष :
छात्रा के पिता द्वारा सात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द किये गये दो आरोपी व एक आरोपी को गिरफ्तार कर सहित तीन लोगों को जेल भेज दिया है. दो आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इधर सात आरोपियों में दो आरोपियों के पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहने को लेकर लोगो में आक्रोश है. मौके पर जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय राय, अजय तिवारी, पंकज राम, उमेश राय, अविनाश चंद्र राय, प्रमोद गिरि, पंचानन पांडेय, प्रवीण वर्मा, विकास यादव, अजय वर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
