Giridih News :भंडारीडीह हटिया मैदान की जांच, लगा सरकारी बोर्ड
Giridih News :गांडेय प्रखंड के भंडारीडीह (ताराटांड़) स्थित हटिया मैदान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों के मुख्य मार्ग जाम करने की रणनीति के बीच शनिवार को रही बैठक में बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी कार्रवाई का आश्वासन देने पहुंच गये. मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और तत्काल सरकारी बोर्ड भी लगाया. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी.
ताराटांड़ थाना के समीप पंचायत ताराटांड़ अंतर्गत ग्राम भंडारीडीह हटिया मैदान स्थित खाता नंबर-20 प्लाट नंबर-431, 435, 437 कुल रकवा- 8.22 एकड़ गैरमजरुआ जमीन है. इसके अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को सड़क जाम करने के लिए शनिवार की सुबह समाजसेवी राजकुमार तुरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. हालांकि, इस बीच बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन व थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बीडीओ व सीओ ने ग्रामीणों से वार्ता की. हालांकि, ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखते हुए मौखिक आश्वासन से साफ इनकार कर दिया. समाजसेवी बिनोद राम, पंंसस पवन कुमार अग्रवाल व राजकुमार तुरी समेत अन्य ने तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके बाद बीडीओ व सीओ ने लिखित आश्वासन दिया और हटिया मैदान में बोर्ड भी लगवाया. इसके बाद ग्रामीण ने रविवार को आहूत सड़क जाम कार्यक्रम को स्थगित किया. बैठक में मुखिया यशोदा देवी, जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन मंत्री यमुना मंडल, जागेश्वर पंडित, सुरेंद्र यादव, सुदामा राणा, रोहन पंडित, बबलू मंडल, राजवीर रविदास, बाबूलाल गोप, मनु राणा, संजू सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही थी कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि हटिया मैदान के अतिक्रमण को ले पिछले कई वर्षों से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ साथ विधायक,डीसी, एसपी, एसडीओ को आवेदन दिया था, लेकिन अतिक्रमण कोई पहल नहीं हुई. मजबूरी में उन्होंने पांच अक्तूबर को धनबाद-गिरिडीह को जाम करने का निर्णय लिया था. सूचना पर पहुंचे बीडीओ, सीओ व थाना प्रभानी ने एक महीने के अंदर हटिया मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का लिखित आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
