Giridih News: जियो फेंसिंग-जियो टैगिंग तकनीक की मिली जानकारी
Giridih News: गांडेय प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम
Giridih News: मनरेगा के तहत जियो-फेंसिंग व जियो-टैगिंग तकनीकों के उपयोग के मद्देनजर गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत सचिवालय में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. ट्रेनर के रूप में सहायक अभियंता संतोष कुमार महथा व रोजगार सेवक संजीत कुमार ने इसमें उपस्थित सभी रोजगार सेवक, बीएफटी, कनीय अभियंता आदि को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है. साथ ही मनरेगा के तहत सभी नए कार्यों में जियो-टैगिंग और जियो-फेंसिंग मोबाइल एप्लिकेशन का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करना है. मौके पर बीपीओ दीपक कुमार, जेई अब्दुल कादिर, मनरेगा के लेखा सहायक दिलीप बाउरी, रोजगार सेवक मंटू मोदी, जॉन टूडू, मो. राशिद, चंदन कुमार, मो. रियाजुद्दीन, सिलमानुष मरांडी, मो. तौहीद आलम, मो. गयासुद्दीन, बीएफटी मो. अलाउद्दीन अंसारी, आबिद अंसारी, मो. शौकत सहित कई अन्य रोजगार सेवक व मनरेगा के अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
