Giridih News :जलाशयों में की गयी प्रतिमा विसर्जित

Giridih News :देवरी, भेलवाघाटी व हीरोडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंडप एवं पूजा पंडालों में शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा की नजदीक के जलाशयों में विसर्जन किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

By PRADEEP KUMAR | October 3, 2025 11:28 PM

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर तेतरिया, फतेहपुर, चौकी, ढेंगाडीह, सिकरुडीह, घोरंजी, सवईटांड़, रानीडीह, बैरिया टिकैत टोला, खसलोडीह, मानिकबाद व किसगो में लोगों ने माता को विदाई दी. इस दौरान माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. विसर्जन को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. इससे पहले सुबह में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. पंडालों व दुर्गा मंडपों में बज रहे भजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है