Giridih News :बेंगाबाद में नहीं थम रहा बालू का अवैध धंधा
Giridih News :बेंगाबाद की नदी घाटों से बालू की तस्करी जोरों पर है. प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है. दिनभर घाटों में ट्रैक्टरों से बालू का उठाव कर विभिन्न प्लांटों में खपाया जा रहा है.
बेंगाबाद के गेनरो, गमतरिया, चानक्यारी, बुढ़ियाढाको, बड़ियाबाद, बसमता, फुफंदी सहित अन्य घाटों से रोज 50 से अधिक ट्रैक्टरों से बालू का उठाव किया जा रहा है. गेनरो, बड़ियाबाद, ताराटांड़ और गमतरिया नदी घाट से बालू का उठाव कर विभिन्न प्लांटों में ऊंची कीमत पर खपाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्लांटों में प्रति ट्रैक्टर 1500 रुपये प्रति ट्रैक्टर बालू की बिक्री की जा रही है. ऐसी स्थिति में ग्रामीण भी ऊंची कीमत पर बालू खरीदने पर विवश हैं. वहीं, कुछ बिचौलिया बालू घाटों का भ्रमण करते हैं और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को देते हैं. अधिकारी बिना सुरक्षा बल के घाटों पर पहुंचते हैं और ले-देकर ट्रैक्टरों को छोड़ देते हैं.
छापेमारी करने पहुंचे सीओ, भागे अवैध धंधेबाज
इस अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए सीओ आमिर हमजा बुधवार की सुबह गेनरो नदी घाट पहुंचे. सीओ के आने की जानकारी मिलते ही धंधेबाजों में हडकंप मच गया. वे ट्रैक्टर से बालू को अनलोड कर इधर-उधर भागने लगे. कुछ ट्रैक्टर बिहार सीमा में प्रवेश कर गये. इसके कारण सीओ एक भी ट्रैक्टर को पकड़ नहीं पाये और बैरंग लौट आये. सीओ के लौटने के बाद पुनः धंधेबाज नदी घाट में सक्रिय होकर बालू उठाव में जुट गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
