Giridih News :संदेहास्पद स्थिति में होटल कर्मी की मौत

Giridih News :एक होटल के अधेड़ कर्मी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गय. घटना गांडेय थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित के एक होटल की है. मृतक की पहचान देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के बड़ा चपरा गांव निवासी 55 वर्षीय जागेश्वर रवानी के रूप में हुई है.

By PRADEEP KUMAR | December 29, 2025 10:25 PM

जागेश्वर रवानी होटल में काम करता था और रात को होटल में ही रहता था. रविवार की सुबह जब सहयोगी उसे उठाने गये, तो वह नहीं उठा. इसके बाद उसे सीएचसी गांडेय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 7.30 होटल संचालक ने मौत की सूचना दी. सीएचसी प्रभारी डॉ अबू कासिफ ने बताया कि मौत की पुष्टि के बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गये. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, इसके कारण मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है